Tekst piosenki:
हे हे हे हे हे
हो हो हो हो हो
ला ला ला आ आ आ
ला ला ला आ आ आ
दिल हर कोई देता हैं
हम जान भी तुझको देंगे
दिल हर कोई देता हैं
हम जान भी तुझको देंगे
एक बार तो सब मरते हैं
एक बार तो सब मरते हैं
हम तुझपर सौ बार मरेंगे
सब अपने लिए जीते हैं
हम तेरे लिए ही जिएंगे
सब अपने लिए जीते हैं
हम तेरे लिए ही जियेंगे
एक बार जहां में आते है सब
एक बार जहां में आते है सब
सौ बार भी हम आयेंगे
दिल हर कोई देता हैं
हम जान भी तुझको देंगे
हो यह कहो इतना हमें
चाहते हो कबसे सनम
यह कहो इतना हमें
चाहते हो कबसे सनम
हो रब ने दुनिया जबसे बनायीं
चाहतें है तबसे सनम
पल दो पल प्यार तो करते है सब
पल दो पल प्यार तो करते है सब
हम सौ सौ साल करेंगे
दिल हर कोई देता हैं
हम जान भी तुझको देंगे
सब अपने लिए जीते हैं
हम तेरे लिए ही जियेंगे
हो यह बता तूने भला
क्या देखा है मुझ में सनम
यह बता तूने भला
क्या देखा है मुझ में सनम
हो सच बतादूँ मैंने अपना
रब देखा है तुझमें सनम
एक बार जनम लेते है सब
एक बार जनम लेते है सब
सौ बार जनम हम लेंगे
सब अपने लिए जीते हैं
हम तेरे लिए ही जियेंगे
एक बार जहां में आते है सब
सौ बार भी हम आयेंगे
दिल हर कोई देता हैं
हम जान भी तुझको देंगे
एक बार तो सब मरते हैं
हम तुझपर सौ बार मरेंगे
Dodaj adnotację do tego tekstu »
Historia edycji tekstu
Komentarze (0):