Tekst piosenki:
चुरा लिया है
तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
ले लिया दिल
हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर
मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है
तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
बहार बनके आऊँ
कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र न जाए ये दिन
कहीं इसी तमन्ना में
बहार बनके आऊँ
कभी तुम्हारी दुनिया में
गुज़र न जाए ये दिन
कहीं इसी तमन्ना में
तुम मेरे हो
हाँ तुम मेरे हो
आज तुम इतना वादा करते जाना
चुरा लिया
चुरा लिया है
तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
सजाऊँगा लुट कर भी
तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूँगा
हंसीं लबों की लाली को
सजाऊँगा लुट कर भी
तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूँगा
हंसीं लबों की लाली को
है वफ़ा क्या
इस जहां को
एक दिन दिखला दूँगा मैं दीवाना
चुरा लिया
चुरा लिया है
तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
ले लिया दिल
हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर
मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है
तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
Dodaj adnotację do tego tekstu »
Historia edycji tekstu
Komentarze (0):