Tekst piosenki:
वो ठहरो
मेरी जान
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ
जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ
जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ
सुनो मेरी जां
हंसके मुझे ये कह दो
भीगें लबों की नर्मी
मेरे लिए है
जवां नज़र की
मस्ती मेरे लिए है
हसीं अदा की शोखी
मेरे लिए है
मेरे लिए लेके आई हो ये सौगात
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ
जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ
मेरे ही पीछे
आखिर पड़े हो तुम क्यों?
एक मैं जवां नहीं हूँ
और भी तो हैं
मुझे ही घेरे
आखिर खड़े हो तुम क्यों?
मैं ही यहाँ नहीं हूँ
और भी तो हैं
जाओ जाके ले लो जो भी दे दे तुम्हें हाथ
जहाँ सब हैं, वहाँ मैं भी हूँ
वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
जवां कई हैं
लेकिन जहां में कोई
तुम सी हसीं नही हैं
हम क्या करें
तुम्हें मिलू मैं
इसका तुम्हें यकीं हैं
हमको यकीं नही हैं
हम क्या करें
ऐसे नहीं फूलो ज़रा
देखो औकात
किसी का तो देना होगा
दे दो मेरा साथ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
छुओ नहीं, देखो जरा पीछे रखो हाथ
जवां तुम हो, जवां मैं भी हूँ
जहाँ तुम हो, वहाँ मैं भी हूँ
Dodaj adnotację do tego tekstu »
Historia edycji tekstu
Komentarze (0):